home page

सिरसा में व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने किया रिलायंस डिजीटल स्टोर का शुभारंभ

 | 
In Sirsa, District President of Vyapar Mandal Hiralal Sharma inaugurated Reliance Digital Store
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में हिसार रोड स्थित बस स्टेंड के नजदीक शनिवार को रिलायंस डिजीटल स्टोर का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया। स्टोर मैनेजर दीपक शर्मा व कलस्टर मैनेजर विपिन राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्टोर का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने रिबन काटकर किया। उनके साथ व्यापार मंडल जिला सिरसा के उपप्रधान केदार पाहवा, पवन डालमिया, परमपाल सिंह व लवप्रीत सिंह भी मौजूद थे। 

इसके बाद दीप प्रज्जवलन किया गया। कंपनी मैनेजर ने फूल मालाओं से हीरालाल शर्मा व उनके साथ आए लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर हीरालाल शर्मा ने सर्वप्रथम स्टोर ओपनिंग के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिरसावासियों के लिए यह स्टोर मील का पत्थर साबित होगा और हर प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण उन्हें वाजिब दामों पर यहां उपलब्ध होंगे। स्टोर मैनेजर दीपक शर्मा व कलस्टर मैनेजर विपिन राणा ने बताया कि इस स्टोर से किसी भी कंपनी का लेपटॉप खरीदने पर एक करोड़ रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते हंै। यही नहीं हर प्रकार की खरीददारी पर कंपनी की ओर से उपहार निश्चित है। यह सिरसा का एकमात्र सबसे बड़ा इलैक्ट्रॉनिक स्टोर है, जहां शॉपिंग के साथ-साथ बड़े उपहार दिए जाएंगे।