home page

Jawa Yezdi ने लांच की नई Jawa 350, इस रंग में ढायेगी सितम, जाने कीमत और फीचर

 | 
 Jawa Yezdi ने लांच की नई Jawa 350, इस रंग में ढायेगी सितम, जाने कीमत और फीचर

New Jawa 350: Jawa Yezdi ने नई Jawa 350 रेंज लॉन्च कर दी है। Jawa Yezdi की यह डिमांडिंग मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी डिमांड में है। 4 नए कलर ऑप्शन और अलॉय वेरिएंट वाली इस नई दमदार बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।

Jawa Yezdi 350 रेंज अब ट्यूबलेस अलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। क्लासिक लुक चाहने वाले ग्राहक स्पोक व्हील चुन सकते हैं, जबकि मॉडर्न लुक पसंद करने वाले अलॉय व्हील चुन सकते हैं।

334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन देती है

हाल ही में लॉन्च हुई Jawa 350 ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन हैंडलिंग, बेहतरीन स्टाइलिंग और बेहतरीन लुक और फिनिश के साथ बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। लंबे व्हीलबेस और बेस्ट-इन-क्लास 178 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ Jawa 350 को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन और सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 28.2Nm का टॉर्क और 22.5PS का पावर आउटपुट देता है, जो किसी भी सड़क पर बेहतरीन राइडिंग अनुभव देता है।

पूर्ण सुरक्षा

Jawa 350 में डुअल-चैनल ABS सिस्टम है जो बेहतरीन ब्रेकिंग सुविधा प्रदान करता है। असिस्ट और स्लिप (A&S) क्लच तकनीक इस बाइक को सुरक्षा के पैमाने पर सबसे अलग बनाती है। Jawa 350 रेंज अब ऑब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट में भी उपलब्ध होगी। क्रोम सीरीज़ अब पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक है, जिसमें एक नया सफ़ेद रंग शामिल है, जो लाइनअप का विस्तार करता है, जिसमें पहले से ही मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज शामिल हैं।
 

WhatsApp Group Join Now