home page

Latest gold and silver rates: सोना और चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

 | 
सोना चांदी के ताजा रेट: सोना और चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
mahendra india news, new delhi

सोना चांदी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है, एक बार फिर से सोना चांदी के रेट बढ़ गये हैं। सोने और चांदी की रेटों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। चांदी के रेट 3100 रुपये प्रति किलो के भाव से बढ़ गए हैं वहीं सोने के रेटों में 130 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से तेजी आई है।

आपको बता दें कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी लगातार दूसरे सत्र में तेजी से बढ़ती हुई 3,100 रुपये की बढ़त के साथ करीबन दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

जबकि बीते सोमवार को यह 92,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, सोना 130 रुपये की तेजी के साथ 72 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 72 हजार 820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 2 डॉलर की तेजी के साथ 2,346 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई।