home page

सोना चांदी के ताजा रेट: महंगा हुआ सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आपके शहर का सोना के रेट

 | 
 सोना चांदी के ताजा रेट: महंगा हुआ सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आपके शहर का सोना के रेट
mahendra india news, new delhi

पिछले कई दिन पहले सोना के रेट में थोड़ी मंदी देखने को मिली। मगर इसके बाद फिर से सोना चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया यानि आखा तीज पर भी सोना के रेट में उछाल आया। इसी के साथ ही इस पर्व पर लोगों ने जमकर खरीददारी सोना चांदी की। 

आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज 22 कैरेट सोने का रेट 67,710 रुपये है। अक्षय तृतीया के दिन यह  67,700 रुपये था। वहीं 24 कैरेट सोने का दाम आज 73,850 है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में सोने का रेट क्या है।


सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत
आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 6,771 प्रति ग्राम
 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,385 प्रति ग्राम है. 

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  67,710 रुपये है. राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 73,850 रुपये है. 

गाजियाबाद में सोने के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 67,710  रुपये
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-73,850 रुपये

नोएडा में सोने के भाव
 67,710   रुपये (22 कैरट)
73,850 (24 कैरट)

आगरा में सोने के भाव
 67,710   रुपये (22 कैरट)
73,850 रुपये (24 कैरट)

अयोध्या में सोने के भाव
 67,710  रुपये  (22 कैरट)
73,850 रुपये (24 कैरट)

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ में 1 किलो चांदी का भाव 
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 87,800 है. वहीं, ये दाम कल  87,700 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।