home page

Thar को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा Bolero, देखें दमदार इंजन वाली इस गाड़ी की कीमत और फीचर

 | 
 Thar को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा Bolero, देखें दमदार इंजन वाली इस गाड़ी की कीमत और फीचर
New Mahindra Bolero 2024 Model: Mahindra कंपनी बहुत जल्द अपने Bolero मॉडल के अपडेट वर्ज़न को लॉन्च करने वाली है। अपने बढ़िया डिजाइन बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए और बेहद कम कीमत के लिए जाना जाता है। 2024 में महिंद्रा बोलेरो के इस मॉडल को Advance फीचर्स के साथ बनाया जाएगा जिससे ये ज्यादा आकर्षित और शानदार लगे ।

इस फोर व्हीलर में 7 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी और इस फोर व्हीलर में 1999 cc का दमदार इंजन दिया जाएगा।

आपको यह भी बता दे की महिंद्रा कंपनी के अपडेटेड वर्जन Mahindra Bolero 2024 Model की लॉन्चिंग नवंबर 2024 तक संभावित है ।

इस फोर व्हीलर में कई सारे एडवांस्ड और लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे जिसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे बताया गया है ।

Engine And Power : महिंद्रा कंपनी के इस न्यू फोर व्हीलर में 1999 cc का चार सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया जाएगा जो 75 bhp का पावर और 210 Nm का टॉर्क पर काम करेगा ।

Mileage And Performance : इस धमाकेदार फीचर्स वालि ये गाड़ी 22 Kmpl का शानदार माइलेज देगा। इस फोर व्हीलर को थार के टक्कर में ऑफरोडिंग के लिए बनाया जाएगा ।

Chassis And Dimensions : महिंद्रा के फोर व्हीलर में दमदार चेचिस के साथ-साथ फोर व्हीलर की कुल लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1880 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 183 mm और व्हीलबेस 2680 mm दिया जाएगा ।

Tyres And Brakes : महिंद्रा की इस नए मॉडल में ट्यूबलेस टायर और अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now

Safety Features : Mahindra बोलोरो के 2024 मॉडल में 6 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल फ्रंट एयरबैग रियर पार्किंग सेंसर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम पावर विंडो सीट बेल्ट एंड चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे ।

New Mahindra Bolero 2024 Model ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे जो इससे भी पहले ज्यादा फैसिलिटी और सुरक्षित बना देंगे बता दें कि इस फोर व्हीलर में 10.25 इंच का टच स्क्रीन display, वायरलेस कनेक्टिविटी, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टडाइंग व्हील, 6 एयरबैग, ABS, EBD, रियल पार्किंग कैमरा, पावर विंडो और पावर डोर लॉक सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स दिए जाएंगे ।

Mahindra कंपनी के इस बोलेरो फोर व्हीलर 2024 मॉडल को भारतीय बाजारों में चार कलर मिस्ट सिल्वर, लेक ब्लू, माउंटेन व्हाइट और रॉयल गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा ।

New Mahindra Bolero Price in India
महिंद्रा कंपनी के 2024 मॉडल बोलेरो का इंतजार कर रहे ग्राहकों को बता दें कि भारतीय बाजारों में इस फोर व्हीलर को लॉन्च करने के बाद कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है ।

परंतु 2024 मॉडल के महिंद्रा बोलेरो में न्यू फीचर्स को देखते हुए इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जिसे आप लोग 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक के बीच खरीद सकते हैं ।