home page

छोटी दीपावली पर बजाज कंपनी की बाइक पर श्री श्याम मोटर्स चौपटा में भारी छूट, देखे रेट लिस्ट

 | 
On Choti Diwali, huge discounts are available on Bajaj bikes at Shree Shyam Motors Chowpatta, see the rate list
mahendra india news, new delhi

आज देशभर में छोटी दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। छोटी दीपावली पर चौपटा के श्री श्याम मोटर्स पर बजाज कंपनी के बाइक पर भारी छूट कर दी गई है। देश भर में नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स स्ट्रक्चर लागू हो गया है।  देश में बेचे जाने वाले वाहनों की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है, सभी वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों की नई कीमतों का ऐलान किया हुआ है। 

On Choti Diwali, huge discounts are available on Bajaj bikes at Shree Shyam Motors Chowpatta, see the rate list


चौपटा के सिरसा रोड स्थित श्याम मोटर्स शोरूम के संचालक अजय गोदारा ने बताया कि बजाज ऑटो ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में अधिकतम 120,00 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक सीटी 100एक्स की कीमत में 5,500 रुपये की कटौती हुई है, जो पहले इसकी कीमत 84000 रुपये थी। वहीं बजाज कंपनी का 110एक्स बाइक पर 6500 रुपये की भारी छूट है। 

उन्होंने बताया कि पर्व सीजन को देखते को ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये ऑफर पर्व सीजन तक रहेंगे।