home page

Oppo A60 Price: धूम मचाने आया OPPO का दमदार बैटरी वाला Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
 | 
cs
Oppo A60 Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ओप्पो ने अपना किफायती स्मार्टफोन A60 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन आपको धमाकेदार फीचर्श के साथ मिलेगी। 

Oppo का ये फोन 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट (जिससे स्क्रॉलिंग सु smoother हो), Snapdragon 680 प्रोसेसर (चिपसेट), 8GB रैम और 5000mAh की दमदार बैटरी. आइए जानते हैं Oppo A60 की कीमत, फीचर्स और सबकुछ...

Oppo A60 Price

Oppo A60 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है: 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज. दोनों ही मॉडलों में रैम 8GB ही रहेगी. 128GB वाले मॉडल की कीमत VND 5,490,000 (लगभग 18,000 रुपये) और 256GB वाले मॉडल की कीमत VND 6,490,000 (लगभग 21,000 रुपये) है.

ये फोन दो रंगों - मिडनाइट पर्पल और रिपल ब्लू में आता है और फिलहाल वियतनाम में ऑनलाइन रिटेलर The Gioi Di Dong और Dien May Xanh के जरिए खरीदा जा सकता है. Oppo ने अभी तक A60 के भारत या किसी अन्य देश में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Oppo A60 Specs

Oppo A60 में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जो एक बार में छुई देने पर 90 बार रिफ्रेश होती है (जिससे स्क्रॉलिंग बहुत स्मूथ हो जाती है). इसकी स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 720x1604 पिक्सल है. फोन में LCD पैनल इस्तेमाल किया गया है और इसकी स्पीड के लिए Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. 

WhatsApp Group Join Now

साथ ही 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा है (f/1.8 aperture) और साथ में स्पष्ट फोटो के लिए OIS टेक्नॉलजी भी है. इसके अलावा एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.4 aperture) भी है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC, GPS, A-GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.