10 अक्टूबर 2025 पेट्रोल डीजल के ताजा रेट, पेट्रोल डीजल के रेट में हुआ बदलाव
तेल कंपनियों ने 10 अक्टूबर 2025 की सुबह देश भर में पेट्रोल और डीजल की नए रेट जारी कर दिए हैंं। नई दिल्ली में सोमवार को डीज़ल के रेट 87.62 रुपये प्रति लीटर है. पिछले 10 दिन में नई दिल्ली में डीज़ल की कीमतें 87.67 रुपये प्रति लीटर से 87.62 रुपये प्रति लीटर हुई हैं. अगर हम पिछले माह सितंबर की कीमत की तुलना आज की कीमत से करें तो दाम में 0.05 प्रतिशत की कमी हुई है
देश की राजधानियों की बात करें तो हैदराबाद में डीज़ल का रेट सबसे अधिक₹95.70 प्रति लीटर रहा. वहीं, चंडीगढ़ में डीज़ल के रेट सबसे कम ₹82.45 प्रति लीटर रही. यानी हैदराबाद के मुकाबले चंडीगढ़ में डीज़ल ₹13.25 प्रति लीटर सस्ता है।
डीज़ल के रेट
अगरतला ₹86.00
आइजोल ₹88.00
भुवनेश्वर ₹92.55
0.00
चंडीगढ़ ₹82.45
0.00
चेन्नई ₹92.34
0.00
दमन ₹89.00
0.00
देहरादून ₹84.00
0.00
हैदराबाद ₹95.70
0.00
इंफाल ₹88.00
0.00
ईटानगर ₹90.50
राजधानी शहरों में आज पेट्रोल की कीमत
अगरतला ₹98.00
0.00
आइजोल ₹100.00
भुवनेश्वर ₹100.97
0.00
चंडीगढ़ ₹94.30
0.00
दमन ₹95.00
0.00
देहरादून ₹96.00
0.00
इंफाल ₹100.00
0.00
ईटानगर ₹104.00
0.00
कोहिमा ₹100.00
0.00
दिल्ली ₹94.72
