home page

सिरसा में आरपी झुंथरा ऑटो व्हील्स ने की यटा कर्व ईवी कार की शानदार लांचिंग

 | 
 सिरसा में आरपी झुंथरा ऑटो व्हील्स ने की यटा कर्व ईवी कार की शानदार लांचिंग
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में कंपनी टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम आरपीजे ऑटोव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड सिरसा में लोगो की पसंद के अनुसार एक कदम और बढ़ाते हुए टाटा कर्व EV (इलैक्ट्रिक कार) की पद्म श्री अवार्ड विजेता व भाई कन्हैया आश्रम के संचालक स. गुरविन्द्र सिंह द्वारा शानदार तरीके से लांचिंग की गई। 

 RP Jhunthara Auto Wheels launches Yata Curve EV car in Sirsa
सर्वप्रथम गाड़ी के लांचिंग अवसर पर केक काटा गया। आरपी झुंथरा गु्रप के चेयरमैन राधेश्याम झुंथरा, आशीष झुंथरा, टाटा मोटर्स के ट्रैटरी सेल्स मैनेजर अश्वनी चौरसिया, देवेश धींगड़ा, जनरल मैनेजर अंकुर बंसल, चन्द्र झुथंरा, प्रवीण कुमार चीफ  मैनेजर एसबीआई, प्रीक्षित गर्ग सी ए, संजय गोयल एडवोकेट, मानव गोयल एडवोकेट, गौरव गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, राजेश सतनाली, पंकज सर्राफ, भारत बंसल, एडवोकेट संजीव जैन, विक्रांत गुप्ता, विकास सेतिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 


ये है खुबी
इस कार्यक्रम के दौरान शीतल झुंथरा ने बताया कि यह गाड़ी इलैक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो उन्नत तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का एक बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत करता है। पावरट्रेन और रेंज कर्व ईपी दो बैटरी विकल्प प्रदान करता है। 45 किलोवॉट मीडियम रेंज (502 किमी. की रेंज) और 55 किलोवॉट मीडियम रेंज (585 किमी. तक की रेंज)। लॉन्ग रेंज वेरिएंट 0-100 किमी. प्रति घंटा की गति 8.6 सेकंड में पकड़ लेता है व 8 साल या 160000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस वाहन में पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हरमन और मल्टी-कलर ए िबएंट लाइटिंग है।

WhatsApp Group Join Now

 पीछे की सीटों पर आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें और 500 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है, जिसे 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कर्व ईवी में 6 एयरबैग्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्ट स (ADAS) लेवल 2, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल है। ADAS में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी शामिल है। इस मौके पर पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए सभी अतिथियों को पौधे व गमले भेंट स्वरूप दिये गये। शीतल झुंथरा ने गाड़ी की लांचिंग के अवसर पर आए हुए ग्राहकों व शहर के गणमान्य लोगों का आभार जताया।