हरियाणा में बहुचर्चित वीआईपी एचआर 88 बी 8888 नंबर की हुई नीलामी: इतने लाख में बिका नंबर, इस व्यक्ति ने पत्नी के नाम खरीदा
हरियाणा प्रदेश में चर्चा बना वीआईपी नंबर की नीलामी हो गई है। ये नंबर आखिरकार बिक गया है। प्रदेश के एक व्यवसायी ने इस नंबर को खरीद लिया है। इस एचआर 88 बी 8888 नंबर को व्यवसायी ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीद लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि कुछ दिन पहले इस नंबर की नीलामी में हिसार के व्यवसायी ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी
जिला कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने गुरुवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीद लिया। इसके लिए सनसिटी निवासी संदीप ने कुल 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च किया है। उनका कहना है कि 8 नंबर उनके लिए लकी नंबर है, इसलिए ही खरीदा है। उन्हें 8 नंबर से विशेष लगाव है और वे भगवान शिव और हनुमान के भक्त हैं। इसके अलावा यह नंबर उनकी कुंभ राशि के अनुसार भी अनुकूल है।
व्यवसायी ने बताया कि किसान परिवार से संबंध रखते हैं, और प्रॉपर्टी डीलर व होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास करीबन एक दर्जन कारें हैं, इनमें से अधिकांश पर वीआईपी नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। इसी कारण से उन्होंने एचआर-88 बी 8888 नंबर को खरीदने का फैसला लिया है।
व्यवसायी ने बताया कि जब शुरू में नंबर की बोली हुई, वह किसी कार्य से बाहर थे। इसके बाद में मित्रों के माध्यम से इस नंबर की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत इसे खरीद लिया।
व्यवसायी ने आगे बताया कि उनके पास फिलहाल अल्काजार गाड़ी है, इस पर एचआर-88 बी 8888 नंबर लगा हुआ है। अब वह 90 दिनों के भीतर किसी नई मोटरसाईकिल या गाड़ी पर एचआर-88 बी 8888 नंबर लेंगे। हालांकि उन्होंने अभी तय नहीं किया कि कौन-सी गाड़ी पर यह नंबर लगाया जाएगा, लेकिन स्वजनों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा।
