home page

अनाज मंडियों में सरसों के रेट में आया जोरदार उछाल, जानिए 16 मई को किस रेट से बिकी मंडियों में सरसों

 | 
 अनाज मंडियों में सरसों के रेट में आया जोरदार उछाल आया, जानिए 16 मई को किस रेट से बिकी मंडियों में सरसों
mahendra india news, new delhi

सरसों के रेट में एक बार फिर से उछाल आने लगा है। हरियाणा, राजस्थान की मंडियों में सरसों के रेट में कहीं मंदी तो कहीं पर तेजी देखने को मिल रही है। मंडियों में वीरवार को यानि 16 मई को भी उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि हरियाणा की मंडियों में सरकार के समर्थन मूल्य 5650 रुपये से प्रति क्विंटल कम रेट में बिक रही है। सिरसा मंडी में दो दिन के बाद फिर से उछाल देखने को मिला। सिरसा अनाज मंडी में सरसों 5581 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी। 


सिरसा अनाज मंडी सरसों 5581 रुपये 
बरवाला मंडी सरसों भाव 5350 रुपये 
हिसार मंडी सरसों भाव 5340 रुपये 
अलीगढ मंडी सरसों भाव 5040 रुपये 

सिवानी मंडी नोन कडीसन सरसों भाव 5300 रुपये 
सरसों लेब भाव 5400 रुपये 
सुमेरपुर मंडी सरसों भाव 5350 रुपये

मुरैना मंडी सरसों भाव 5300 रुपये 

पोरसा मंडी सरसों भाव 5275 रुपये 
ग्वालियर मंडी सरसों भाव 5300/5250 रुपये 
गंगानगर मंडी सरसों भाव 5250 रुपये 

भरतपुर मंडी नई सरसों भाव 5245 रुपये 
कामां मंडी सरसों भाव 5245 रुपये 
कुम्हेर मंडी सरसों भाव 5285 रुपये 
नदबई मंडी सरसों भाव 5285 रुपये 
डीग मंडी सरसों भाव 5285 रुपये 

WhatsApp Group Join Now

शमसाबाद आगरा सलोनी प्लांट 6055 रुपये 
आगरा दिग्नेर सलोनी प्लांट 6080 रुपये 
अलवर सलोनी प्लांट 5975 रुपये 

शारदा आगरा सरसों भाव 5850 रुपये
बीपी आगरा सरसों भाव 5850 रुपये 
अलवर मंडी सरसों भाव 5300 रुपये 


नगर मंडी सरसों भाव 5255 रुपये 
जयपुर सरसों भाव 5550/5575 रुपये 
सरसों ऑइल कच्ची घानी रेट 10500/10510 रुपये 


सरसों ऑइल एक्सपेलर भाव 10400/10410 रुपये 

दिल्ली मंडी सरसों भाव 5425/5475 रुपये 
चरखी दादरी मंडी सरसों भाव 5375/5425 रुपये 


खैरथल मंडी सरसों भाव 5275 रुपये 


कोलकाता
यूपी लाइन सरसों रेट 5400/5650 रुपये 
एमपी लाइन सरसों रेट 5400/5650 रुपये 
कोटा मंडी सरसों भाव 4500/5050 रुपये 

गंगापुर सिटी सरसों भाव 5260 रुपये 

हिंडौन मंडी सरसों भाव 5345 रुपये 
नेवाई मंडी सरसों भाव 5325 रुपये 

टोंक मंडी सरसों भाव 5305 रुपये 
सरसों ऑइल कच्ची घानी भाव 10380 रुपये 

सोंख मंडी सरसों भाव 5366 रुपये