home page

ITI नाथूसरी चौपटा के 75 विद्यार्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन

 | 
Selection of 75 students of ITI Nathusari Chowpata for apprentice and on job training in various private companies
mahendra india news, new delhi
चौपटा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा के 75 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए हुआ है ।  विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग लैटर सोमवार कोवितरित किए गए । जूनियर अप्रेंटिस एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमनदीप ने बताया कि दिनांक 4 जुलाई को संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था ।
 जिसमें प्रणव विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पलवल, साता विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पलवल, महले इंडिया लिमिटेड ग्रेटर नोएडा, jai भारत मारुति गुरुग्राम, मुंजाल शोवा लिमिटेड गुरुग्राम कंपनियों के तरफ से विद्यार्थियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था । 
जिसमें विभिन्न ट्रेड के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया था । सोमवार को विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के चयनित हुए विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग लैटर वितरित किए गए । उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को 16 हजार रुपए तक का स्टाईफंड मिलेगा । वहीं विद्यार्थी बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन का कोर्स भी अपनी जॉब के दौरान कर सकते है । जिसकी फीस कंपनी द्वारा अदा की जाएगी । इस मौके पर प्राचार्य सुभाष चंद्र गोयल, वर्ग अनुदेशक रामकुमार, वर्ग अनुदेशक मनमोहन आदि मौजूद रहे ।