महिला एवं बाल विकास विभाग में 8 सहायकों की होगी भर्ती, जानिए आवेदन से लेकर अंतिम तिथि की जानकारी

 | 
8 assistants will be recruited in the Women and Child Development Department, know the information from application to last date
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोक्सो अधिनियम 2012 के तहत यौन अपराध से पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोर्ट, अस्पताल, थाना आदि में सहयोग के लिए अस्थायी आधार पर 08 सहायक व्यक्तियों (स्पोर्टपर्सन) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें 6 पद महिला और 2 पद पुरुषों के लिए आरक्षित हैं। आरक्षित श्रेणियों में सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसीए, एससी व पीएचडब्ल्यू, ईएसएम सामान्य वर्ग शामिल हैं। इन पदों के लिए जिला सिरसा के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।


जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वाणिज्य भवन, तृतीय तल, जिला बाल संरक्षण ईकाई कार्यालय में 24 अप्रैल शाम पांच बजे तक जमा करवा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसिरसाडॉटजीओवीडॉटइन या जिला बाल संरक्षण ईकाई कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।