हरियाणा के गांवों में 8 हजार सफाई कर्मचारियों की होगी जल्द भर्ती जल्द, सैनी सरकार का निर्णय

 | 
nrews
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गांवों में अनुबंध पर 8000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की होगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गांवों में सफाई कर्मचारियों के कुल 18 हजार 580 स्वीकृत पद हैं, जबकि सिर्फ 10 हजार 585 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इस तरह 7 हजार 795 सफाई कर्मियों के पद खाली पड़े हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने बजट सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न लगाते हुए हरियाणा सरकार से प्रश्न पूछा था कि गांवों में सफाई कर्मचारियों के कितने पद भरे हुए हैं और कितने खाली हैं। बजट सत्र में पूजा का यह प्रश्र लिस्ट तो हुआ, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो सकी।

हरियाणा प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की ओर से विधायक को भेजे गए जवाब में बताया गया है कि एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में एक सफाई कर्मचारी को तैनात करने का नियम है। 20 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले गांव में दस सफाई कर्मचारी तैनात किए जाने का नियम लागू किया हुआ। 
कृष्ण लाल पंवार ने माना कि वर्तमान में गांवों में करीब 8000 सफाई कर्मचारियों का अभाव है। प्रदेश सरकार ने इन रिक्त पदों को एचकेआरएनएल के माध्यम से भरने का फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। बहुत जल्द गांवों में करीब 8000 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub