हरियाणा में 857 योग सहायकों की स्कूलों में होगी नियुक्ति, स्वास्थ्य कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र खुलेगा

 
857 yoga assistants will be appointed in schools in Haryana, health college and international meditation center will open
 | 
 857 yoga assistants will be appointed in schools in Haryana, health college and international meditation center will open
mahendra india news, new delhi

योग करने से सेहत अच्छी बनी रहती है। इसी को लेकर योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा। वहीं योग करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी विद्यालय में योग सिखाने का फैसला लिया है। इसके लिए अब प्रदेश के पीएम मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्तिहोगी।


इसी के साथ ही हरियाणा सरकार ने योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार करने के कार्य के लिए 8 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश सरकार का राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है। इसके लिए नारायणगढ़ या आसपास के क्षेत्र में भूमि चिन्हित की जाएगी। हरियाणा आयोग के चेयरमैन व अन्य सदस्यों ने इस संबंध में वीरवार को मीटिंग से पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की। ये निर्णय गुरुवार को आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग आयोग की समीक्षा बैठक में लिए गए।

इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भूमि की पहचान करने और प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग को राज्य में निर्मित योग व्यायामशालाओं का जीर्णोद्धार करने और एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आर्देश भी दिए। प्रदेश में आयुष चिकित्सकों की योग दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि योग केंद्र और पट्टी कल्याणा व पानीपत स्थित योग प्रशिक्षण केंद्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजेगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub