सिरसा में इस दिन लगेगा विशाल शैक्षिक मेला, जेईई मेंस में 99 फीसद अंक लेने वालों को किया जाएगा सम्मानित

हरियाणा के सिरसा में कैरियर गाइडेंस एवं काऊंसलिंग सर्विसेज, सिरसा की ओर से आगामी 9 अप्रैल को स्थानीय सुरखाब पैलेस में एक विशाल शैक्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जेईई मेंस में 99 फीसद अंक लेने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कैरियर गाइडेंस एवं काऊंसलिंग सर्विसेज के संचालक नरेश गोयल ने बताया कि इस शैक्षिक मेले में देशभर से 15 से 20 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस शैक्षिक मेले में बतौर मुख्यातिथि गेट माई यूनिवर्सिटी दिल्ली के संचालक अनुज गोयल और रोबिन सिंह शिरकत करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रागनी शर्मा एस्ट्रोलोजर (लुधियाना) से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी।
सर्विसेज के संचालक नरेश गोयल ने बताया कि अक्सर विद्यार्थी व अभिभावक बेहतर विश्वविद्यालय चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं। ऐसे में यह शैक्षिक मेला उनकी असमंजस को दूर करेगा। गोयल ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी इस मेले में आकर अपने विश्वविद्यालय चुनने के लिए अनुभवी प्राध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हंै। गोयल ने बताया यह मेला बिल्कुल नि:शुल्क है, मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करवाना होगा।
मेले का समय सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। यही नहीं कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष आयोजित जेईई मेंस में 99 फीसद या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा रजिस्टे्रशन के आधार पर चुने गए पांच भाग्यशाली विद्यार्थियों को भी स मानित किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे इस शैक्षिक मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।