CDLU SIRSA में इंटीग्रेटेड स्पेशल एंड इन्क्लूसिव टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ISITEP) में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इंटीग्रेटेड स्पेशल एंड इन्क्लूसिव टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ISITEP) में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी क्षेत्र में शिक्षक प्रशिक्षण हेतु तैयार किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीना ने बताया कि इस कोर्स का नाम बी.ए. बी.एड. (इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी) है, जिसमें कुल 20 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए पात्रता 10+2 (50%) निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 रखी गई है।
यह कोर्स विशेष शिक्षण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खोलता है। स्नातक के बाद विद्यार्थी सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में स्पेशल एजुकेटर, इनक्लूसिव टीचर, या रिहैबिलिटेशन प्रोफेशनल के रूप में कार्य कर सकते हैं। साथ ही, नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समावेशी शिक्षा की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए इस कोर्स की उपयोगिता आने वाले वर्षों में और अधिक बढ़ेगी।
