home page

Haryana पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरु, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई

 | 
Applications for Haryana Eligibility Test have started, apply before this date
 mahendra india news, new delhiहरियाणा


शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। Haryana पात्रता परीक्षा के लिए कल  4 नवंबर से आवेदन शुरु हो चुके हैं। सरकारी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को HTET पास करना जरूरी है। HTET एग्जाम हर साल करवाया जाता है। साल 2024 केलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय हिरयाणा ने HTET 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार गलती से भी दो बार आवेदन ना करें क्योंकि ऐसा करने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।

जरूरी तिथियां
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bsehhtet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 15 से 17 नवंबर 2024 तक आवेदन की त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा।


आवेदन फीस
हरियाणा के SC या दिव्यांग कोटे के उम्मीदारों को लेवल 1 के लिए 500 रुपये फीस, लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये फीस देनी होगी।

इसके अलावा  Haryana  के बाकी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये फीस और लेवल 2 के लिए 1800 रुपये, लेवल 3 के लिए 2400 रुपये फीस देनी होगी

 Haryana  के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये फीस लेवल एक के लिए देनी होगी। लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल तीन के लिए 2400 रुपये फीस देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now

यह होगा परीक्षा का शेड्यूल
HTET परीक्षा 2024 का लेवल 1,2 और 3 सात से 8 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर से लेव 3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक, 8 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक और लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे की जाएगी।