भिवानी कोर्ट में 8 वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

 | 
bhiwani court jobs

Bhiwani Court Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। डिस्ट्रिक्ट एंड सेशल जज भिवानी में चपरासी के पदों पर वैकेंसी निकली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की शुरू तिथि: 5 दिसंबर दिसंबर 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2024

इंटरव्यू की तिथि: 4-10 जनवरी 2024 ( नाम के पहले अक्षर के अनुसार)

इंटरव्यू का स्थान: सभी उम्मीदवार भिवानी कोर्ट कंपलेक्स में अपने दस्तावेजों के साथ सुबह 10:00 बजे रिपोर्ट करें. इंटरव्यू दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरुरी है. उम्मीदवार के पास आठवीं कक्षा में हिंदी एक विषय के रूप में जरूर होना चाहिए.

आवेदन फीस

किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

WhatsApp Group Join Now

पोस्ट डिटेल्स

Gen: 05

SC: 02

BCA: 01

BCB: 01

PwBD: 01

ESM (Gen): 01

ESM(BCA): 01

वेतन

16,900- 53,500/-

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को The District And Sessions Courts Complex, Zoo Road Bhiwani, Haryana- 127021”.  के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.

 

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. इंटरव्यू

2. दस्तावेज सत्यापन

3. मेडिकल परीक्षा

Official Website    www.ecourts.gov.in