सीईटी को लेकर बड़ी खबर: CET की आंसर की हुई लाइव, चेयरमैन हिम्मत सिंह ने पोस्ट कर बताया
हरियाणा प्रदेश में सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को ली गई। परीक्षा को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। 26 और 27 जुलाई 2025 को चार शिफ्ट में संपन्न हुई सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा हेतु अनंतिम उत्तर कुंजी (क्कह्म्श1द्बह्यद्बशठ्ठड्डद्य ्रठ्ठह्य2द्गह्म् ्यद्ग4) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
https://hssc.gov.in/publicnotice
आपको बता दें इस संदर्भ में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस संदर्भ में यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे अपनी आपत्ति आयोग को दर्ज करा सकते है, जिसकी आखिरी तिथि 01 अगस्त 2025 है। अत: यदि आप सभी की उत्तर कुंजी में कोई भी किसी प्रकार की आपात्ति हो तो उसे जल्द से जल्द दर्ज करवा सकते हैं। ताकि इसके बाद चयन आयोग द्वारा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। इसके लिए लिंक ये हैं---
https://hssc.gov.in/publicnotice
CET की आंसर की हुई लाइव
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने पोस्ट कर बताया
HSSC की वेबसाइट से करें अपने उतरों का मिलान
