सीपीआईटी लगाएगी सिरसा में एजुकेशन महाकुंभ में जॉब फेयर: अविनाश फुटेला

 | 
CPIT will organize job fair in Education Maha Kumbh in Sirsa: Avinash Futela
mahendra india news, new delhi

केमसोल की ओर से आगामी 23 मार्च को हरियाणा के सिरसा में द आर्यन स्कूल में आयोजित किया जा रहा एजुकेशन महाकुंभ युवाओं के लिए बेहद कारगर साबित होने वाला है, क्योंकि यहां युवाओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन के साथ-साथ बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों में जॉब भी मिलने के सुअवसर प्राप्त होंगे। 

एजुकेशन फेयर के आग्रेनाइजर अविनाश फुटेला ने बताया कि केमसोल का उद्देश्य युवाओं की शिक्षा व करियर संबंधी समस्याओं का समाधान कर उन्हें बेहतर भविष्य के विकल्प उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस एजुकेशन महाकुंभ में जहां दिल्ली व चंडीगढ़ से एक्सपर्ट युवाओं का शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन करेंगे, वहीं पिछले 15 सालों से जॉब प्लेसमेंट के क्षेत्र में नाम कमा चुकी सीपीआईटी की ओर से इस एजुकेशन महाकुंभ में जॉब फेयर लगाया जाएगा, जिसकी कोई रजिस्टे्रशन फीस नहीं होगी। 


उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में आने वाले युवा जो बड़ी कंपनियों में नौकरी का सपना संजोकर बैठे हंै और उनमें अच्छा टेलेंट है तो वे अपना बायोडाटा साथ लेकर आएं। मौके पर ही युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और युवाओं का इंटरव्यू भी जॉब फेयर में लिया जाएगा। साक्षात्कार में उत्त्तीर्ण युवाओं को सीपीआईटी की ओर से बड़ी नामी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस एजुकेशन व जॉब महाकुंभ में बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं, ताकि उनका भविष्य स्वर्णिम बन सके।

WhatsApp Group Join Now
News Hub