सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा प्रदेश में सैनिक स्कूल गोठड़ा, रेवाड़ी के छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 23 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बृज किशोर ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी स्कूल की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्ग3ड्डद्वह्य.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ/्रढ्ढस्स्श्वश्व/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद कक्षा छठी और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे तथा 24 जनवरी रात 11.50 बजे तक परीक्षा फीस भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म में 26 से 28 जनवरी 2025 तक सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। अगर किसी को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही हो तो एनटीए हेल्पडेस्क 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।