सीईटी परीक्षा के लिए तिथि फाइनल, ग्रुप सी, डी की 31 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा में सीईटी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सीईटी की तिथि लगभग फाइनल हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर हरियाणा सीएम कार्यालय और हरियाणा, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने परीक्षा को लेकर कई बैठक सीईटी को लेकर की है। इन बैठकों के बाद अब सीईटी की परीक्षा मई माह में करवाने का निर्णय लिया गया है। हर सेंटर पर CCTV कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक 28 या 30 मई को HSSC ये परीक्षा को कराएगा। इसकी वजह यह भी है कि मई माह के लास्ट तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ग्रुप C और D के लिए करीब 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा एग्जाम में नकल रोकने के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करने जा रही है। CET एग्जाम में नकल रोकने के लिए कमीशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेगा।
*ग्रुप-D में 17 लाख आवेदन आने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में यह पहली बार होगा कि ग्रुप C और D के लिए होने वाले CET में 40 लाख से अधिक युवा आवेदन कर रहे हैं। HARYANA स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सूत्रों के अनुसार, ग्रुप D में करीब 17 लाख युवा शामिल होंगे और ग्रुप C में करीब 14 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।