हरियाणा के सिरसा में जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला आज
Jan 15, 2025, 06:46 IST
| 
हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक मौके प्रदान करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेले लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा आज बुधवार यानि 15 जनवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक जिला कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा में सिरसा के जिला रोजगार अधिकारी पंकज ढांडा ने बताया कि रोजगार मेले में एक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर व सहायक मैनेजर के पदों के लिए प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे और मौके पर चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक का रेगुलर मोड से 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएट होना आवश्यक है तथा आवेदक की आयु सीमा कम से कम 26 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। अन्य जानकारी नियोजक द्वारा मौके पर ही दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बॉयोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं तथा प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हैं, तो वे अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रार्थी जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में आकर या दूरभाष नंबर 01666-247443 पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।