हरियाणा में सीईटी पास युवाओं के लिए गुड न्यूज, एक वर्ष में जॉब नहीं मिली तो 9 हजार देगी नायब सैनी की सरकार

हरियाणा मेंं नायब सैनी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी है। सरकार बनने के बाद से प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अगले 5 वर्ष में 2 लाख सरकारी नौकरियां और देने की घोषणा की है। इसके अलावा करीब 5 लाख युवाओं को अन्य रोजगार दिए जाएंगे। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास युवाओं को एक वर्ष तक जॉब नहीं मिलने पर उन्हें 9 हजार रुपये मासिक का मानदेय दिया जाएगा। यह राशि लगातार 2 साल तक मिलेगी।
संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास युवाओं की चिंता करते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य में किसी सीईटी पास युवा को यदि एक साल तक नौकरी नहीं मिलती तो राज्य सरकार उसे 9 हजार रुपये मासिक का मानदेय प्रदान करेगी।
इसी के साथ ही हरियाणा प्रदेश सरकार ने जिन 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है, उन्हें 'नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजनाÓ के माध्यम से मासिक स्टाइपंड की मदद भी दी जाएगी।
एआई से दिया जाएगा प्रशिक्षण
इसी के साथ ही हरियाणा राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को अगले वर्ष तक पूरी तरह लागू करेगी। प्रदेश में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान किया जाएगा। राज्य के शीर्ष 5 राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने की प्रदेश सरकार की स्कीम है।
आपको बता दें कि हरियाणा भू-स्थानिक ज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी होने के लिए तैयार है। इसका आधार एआई, मशीन लर्निंग और जेनरेटिव एआइ में हुई भारत की उल्लेखनीय प्रगति को माना जा रहा है।