home page

CET परीक्षा देने वालों के लिए गुड न्यूज, लाखों युवाओं का इंतजार, रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट

 | 
Good news for those who took the CET exam, lakhs of youth are waiting, new update has come regarding the result
mahendra india news, new delhi

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही सीईटी का परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है, इससे करीबन 12.5 लाख युवाओं का इंतजार खत्म होगा। उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद आयोग दस हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करेगा जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नवरात्रों में सीईटी का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि करेक्शन पोर्टल खोलने को लेकर आयोग ने एडवोकेट जनरल से राय मांगी है क्योंकि हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। जल्दी ही एजी ऑफिस से हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके पश्चात अगले सप्ताह पोर्टल खोला जा सकता है।

26 और 27 जुलाई को हुआ था एग्जाम
आपको बता दें कि HARYANA प्रदेश में तृतीय श्रेणी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का दावा था कि परीक्षा का रिलल्ट 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन परीक्षा के सामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) सहित आयोग के विभिन्न फैसलों के विरोध में कुछ उम्मीदवार हाई कोर्ट में चले गए। इससे परीक्षा परिणाम को तैयार करने का काम प्रभावित हुआ।

आपको बता दें कि इस महीने की दो सितंबर को हाई कोर्ट ने भी नॉर्मलाइजेशन पर मुहर लगा दी, इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है। इससे पहले तृतीय श्रेणी पदों के लिए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने पांच और छह नवंबर 2022 को सीईटी लिया था, जिसका परिणाम 10 जनवरी 2023 को घोषित किया गया।