HARYANA NEWS, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 तक करें ऑनलाइन आवेदन
Jul 24, 2025, 09:03 IST
| 
mahendra india news, new delhi
PM-श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रिंसिपल ललित कालड़ा ने बताया कि जो छात्र-छात्रा वर्तमान में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हैं तथा
PM-श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रिंसिपल ललित कालड़ा ने बताया कि जो छात्र-छात्रा वर्तमान में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हैं तथा
SIRSA जिले के मूल निवासी हैं वे 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक छात्र-छात्रा की आयु 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो तथा जिले में ही किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हो।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन www.navodaya.gov.in पर कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को किसी भी तरह का कोई भी फॉर्म अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, परंतु जो आवेदक अनुसूचित जाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं उन्हें दस्तावेज अपलोड करने होंगे।