एचकेआरएनएल में निकली विभिन्न पदों के लिए भर्ती, जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया के बारे में

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में भर्ती निकली है। भर्ती के तहत राजकीय विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर पात्र युवा 21 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर निकली भर्तियां
आपको बता दें कि एचकेआरएनएल के तहत जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) से लेकर कला सहायक शिक्षक, PTI, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं।
ये हैं आवेदन के लिए शर्तें
एचकेआरएनएल के तहत निकली भर्तियों में अंत्योदय परिवार की सूची में शामिल परिवारों, सक्षम युवाओं और जरूरतमंद लोगों, जिनके स्वजनों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
इसी के साथ ही 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी वाले परिवारों के युवाओं को जॉब में 40, ढाई लाख तक के लिए 30, 4 लाख तक के लिए 20 और 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। जिनके पास कौशल प्रमाणपत्र होगा, उन्हें भर्ती में 20 अंक, आर्थिक सामाजिक आधार के पांच और संयुक्त पात्रता परीक्षा के 10 अंक मिलेंगे
आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए आयु
एचकेआरएनएल के तहत भर्ती के लिए आयु को लेकर मापदंड भी तय किए गए हैं। इसी के साथ ही इनमें 18 से 24 साल, 24 से 30, 30 से 36, 36 से 42 आयु वर्ग बनाए गए हैं। युवाओं को उनके गृह जिले में ही नौकरी की प्राथमिकता होगी।