home page

ITBP: आईटीबीपी में निकली है बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स और आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में

 | 
आईटीबीपी में निकली है बंपर भर्ती
mahendra india news, new delhi

अगर आप पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। आईटीबीपी यानि इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटीबीपी की ओर से सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 


आपको बता दें कि आईटीबीपी ने सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आईटीबीपी भर्ती 2025 के तहत कुछ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और कुछ के लिए जल्दी ही रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार इस आईटीबीपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने में इंट्रेस्टेड हैं, वे तय तिथि के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन शुल्क
आईटीबीपी में भर्ती के लिए जनरल/OBC/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 100 रुपये या अधिक (पदानुसार)
SC/ST/PH, सभी श्रेणी की महिलाएं फ्री में आवेदन फॉर्म भर सकती हैं। इसी के साथ ही आपको बता दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से करना होगा. 

WhatsApp Group Join Now

महत्वपूर्ण तिथि
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता देें कि ITBP हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मोटर मैकेनिक के 51 पदों के लिए 24 दिसंबर 2024 से लेकर 22 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. 

इसी के साथ ही आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के 15 पदों के लिए 10 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 8 जनवरी 2025 को क्लोज कर दी जाएगी. 

ITBP SI /HC /कांस्टेबल दूरसंचार 2024 -  इन 526 पदों के लिए 15 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

सब इंस्पेक्टर (SI) दूरसंचार - 92 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी/बीटेक/बीसीए डिग्री
हेड कांस्टेबल (HC) दूरसंचार - 383 पदों के लिए PCM के साथ 12वीं पास या ITI/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन - 51 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास

आयु सीमा
आईटीबीपी SI, HC या कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल पूरी होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होगी. 

इसी के साथ ही ITBP सहायक सर्जन पशु चिकित्सा - 27 पदों के लिए 25 नंबर से 2024 आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. उम्मीदवार के पास फॉर्म भरने के लिए 24 दिसंबर 2024 तक का समय है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ ही आवेदक का वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इन पदों के लिए जनरल, OBC और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क  के तौर पर 400 रुपये देना होगा।