home page

राजस्थान हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

 | 
Jobs for 12th pass in Rajasthan High Court, know the complete application process and eligibility
mahendra india news, new delhi

अगर आपने बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास की हुई है। अगर आप नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरी मौका है। 
राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-द्वितीय (हिंदी/अंग्रेजी) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में स्टेनोग्राफर ग्रे द्वितीय (हिंदी) के लिए नौकरी निकली है। आपको बता दें कि कुल 144 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं।  आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 21 फरवरी 2025 तक चलेगी। 
 

वर्ग       हिंदी स्टेनोग्राफर    अंग्रेजी स्टेनोग्राफर    कुल पद
अनारक्षित (क्र)

80    11    91
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (श्वङ्खस्)

02    
02
सहरिया जनजाति (स्ड्डञ्ज)

01    
01
अनुसूचित जाति (स्ष्ट)

13    
13
अनुसूचित जनजाति (स्ञ्ज)

20    
20
अन्य पिछड़ा वर्ग (ह्रक्चष्ट)    15    15    15
अति पिछड़ा वर्ग (रूक्चष्ट)

              02     

शैक्षणिक योग्यता और जरूरी स्किल्स

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएसईआर,CSBE या सीआईएससीई से 12वीं पास होना चाहिए.

देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थानी बोलियों का पर्याप्त नॉलेज होना चाहिए.

उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 साल

अधिकतम आयु: 40 साल (1 जनवरी 2026 तक)

ऊपरी आयु सीमा में छूट:

OBC/MBC: 3 साल

SC/ST: 5 साल

दिव्यांग उम्मीदवार: 10 साल

आवेदन शुल्क

UR/OBC (CL)/एमबीसी: 750 रुपये 

OBC (NCL)/MBC (NCL)/EWS: 600 रुपये

SC/ST/दिव्यांग: 450 रुपये

उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

चयन प्रक्रिया

राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में 3 चरण होंगे:

लिखित परीक्षा: प्रारंभिक चयन के लिए.

स्किल टेस्ट: टाइपिंग और शॉर्टहैंड में दक्षता जांच.

साक्षात्कार: अंतिम चयन के लिए.

आवेदन कैसे करें?

राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर "Rajasthan District Court Stenographer Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें.