home page

आईटीआई व दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी, 6238 वैकेंसी, जानिए पूरी जानकारी

 | 
Jobs for ITI and 10th pass youth, 6238 vacancies, know full details
mahendra india news, new delhi

दसवीं कक्षा व आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे गये थे। अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक युवा 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6238 टेक्नीशियन पदों को भरा जाएगा।

उम्मीदवार www.rrbcdg.gov.in या संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती की डिटेल 

  • टेक्नीशियन ग्रेड-1 - 1,098 पद

  • टेक्नीशियन ग्रेड-3 - 5,140 पद

  • कुल पद - 6,238 पद

  • सीटों का अलॉटमेंट सभी जोनों (RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Patna, etc.) में किया जाएगा.

सैलरी टेक्नीशियन ग्रेड-1: 29,200 रुपये मह (लेवल-5)

  • टेक्नीशियन ग्रेड-3: 19,900  रुपये महीना (लेवल-2)

  • DA, HRA, TA और रेलवे के अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

दसवीं कक्षा (मैट्रिक) पास की हो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से.

  • साथ में ITI (Industrial Training Institute) का सर्टिफिकेट 

  • या

  • NCVT/ SCVT से टेक्नीशियन ट्रेड में डिप्लोमा/कोर्स किया हो.

  • कई पदों के लिए अलग-अलग ट्रेड की जरूरत होगी, जैसे:

  • Electrician, Fitter, Mechanic, Electronics, Welder, आदि