इग्नू में री रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि नजदीक : डॉ. विक्रमजीत सिंह कोऑर्डिनेटर

 | 
Last date for re-registration in IGNOU is near: Dr. Vikramjit Singh, Coordinator

mahendra india news, new delhi

रेगूलर रूप से एडमिशन लेने से वंचित छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2025 में एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है। अब एडमिशन 15 फरवरी 2025 तक ले सकते हैं। इसके लिए इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं। वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोतर में एडमिशन ले सकते हैं। । IGNOU अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में  डी ई सी ई , बीकॉम, बीए  एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी कोर्स संचालित हैं

यह जानकारी देते हुए इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि जो आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है

वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) के विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह से माफ है

एडमिशन के लिए विधार्थी के पास दसवीं और बारहवीं पास की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, और  सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

इसी के साथ इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल व असिस्टेंट ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र जनवरी 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वे विद्यार्थी 15 फरवरी 2025 तक बिना लेट फीस के साथ अपना री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | री रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थी निम्न लिंक पर https://ignou.samarth.edu.in/index.php/site/login  जाकर अपना री रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

WhatsApp Group Join Now
News Hub