मिशन एडमिशन: कॉलेजों में दाखिला के लिए फिर से खोला गया पोर्टल, इस दिन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
कॉलेज में जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं। उनके लिए गुड न्यूज है। क्योंकि कॉलेजों में दाखिला के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया गया है। हरियाणा के उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्नातक (यूजी) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम व द्वितीय वर्ष के एडमिशन के पोर्टल को एक बार फिर खोला है। जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं वह 27 अक्तूबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह सुविधा राज्य के सभी राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त और स्व-वित्त पोषित कॉलेजों के छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। निदेशालय ने यह निर्णय कॉलेजों और छात्रों की मांग को देखते हुए लिया है। सभी कॉलेज प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि किसी भी इच्छुक छात्र का दाखिला न छूटे।
संबंधित विश्वविद्यालयों और आईटी सेल को पोर्टल को वक्त पर अपडेट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस कदम से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पहले एडमिशन प्रक्रिया से वंचित रह गए थे।
