मिशन एडमिशन: आरोही स्कूल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा इस दिन जानिए पूरा शेड्यूल

 | 
Mission Admission: Entrance exam for admission in Aarohi School, know the complete schedule on this day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के खंड रानियां के गांव मोह मदपुरिया में स्थित राजकीय आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आगामी सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले 12 वर्षों से यह विद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में कामयाबी के नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। 


स्कूल में प्रत्येक वर्ष एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। विद्यालय प्रभारी पूजा रानी ने बताया कि इसी संदर्भ में इस वर्ष भी 26 मार्च 2025, बुधवार को विद्यालय में आगामी सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 से 9 तथा 11 के लिया किया जाता है। 


उन्होंने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल एजुकेशनल बैकवर्ड ब्लॉक्स में खोले गए इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल है। इनमें कक्षा 6 से 8 तक नि:शुल्क तथा 9वीं ओर 11वीं में सरकारी फीस पर शिक्षा दी जाती है। खंड रानियां तथा आसपास के समस्त क्षेत्र के लोगों से निवेदन है कि वह अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहे हेतु विद्यालय में आयोजित हो रही प्रवेश परीक्षा अवश्य दिलवाएं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध हैं तथा सारी मूलभूत सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध हैं। क्षेत्र की लड़कियों के लिए फ्री हॉस्टल की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub