home page

NCC में ऐसे होता है चयन, JCD मेमोरियल कॉलेज में NCC कैडेट भर्ती शिविर का आयोजन

 | 
 एनसीसी में ऐसे होता है चयन,जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में एनसीसी कैडेट भर्ती शिविर का आयोजन
Mahendra india news, new delhi

HARYANA में हिसार स्थित नेशनल कैडेट कोर की तीसरी बटालियन द्वारा JCD मेमोरियल कॉलेज, सिरसा में एक NCC कैडेट भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर एनसीसी प्रतिभागियो के चयन प्रक्रिया के लिए  कर्नल सुनील कटारिया और उनकी टीम पहुंची। ट्रायल की पूरी प्रक्रिया सीएचएम प्रदीप व जीसीआई दीक्षा जांगिड़ की देखरेख में सम्पन्न हुई जिसमें 36 छात्रों और 34 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रक्रिया में फिज़ीकल ट्रॉयल और लिखित परीक्षा और विद्यार्थियों का साक्षात्कार भी शामिल था। JCD मेमोरियल कॉलेज से एनसीसी इनचार्ज और एएनओ लेफ्टिनेंट मिस्टर शैलेंद्र की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल  ने भी प्रतिभागितों का उत्साह बढ़ाया।


JCD के उप महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर जय प्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति और समाज के लिए जिम्मेदारी की भावना भरती है। ये संगठन युवाओं को एक सेना के हिस्से के रूप में अनुभव प्रदान करता है और भविष्य में उन्हें देश की सुरक्षा में भाग लेने का मौका देता है। और समय समय पर लगने वाले एनसीसी कैंप युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व, और टीमवर्क कौशल सिखाते हैं। ये गुण न केवल सेना में, बल्कि हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होते हैं। युवाओं को ये गुण उनके करियर में मदद करते हैं और उन्हें सफलता की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

इस प्रक्रिया के दौरान कर्नल सुनील कटारिया ने आपने संबोधन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और विद्यार्थियों को  सेना के कर्तव्य, प्रशिक्षण और सामरिक दृष्टिकोण से अवगत करवाया । इस दौरान उन्हें देश की रिजर्व फोर्सेज के बारे में जानकारी दी और NCC के महत्व को भी बताया गया। उन्होंने जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के पूर्व एनसीसी कैडेट आदित्य दहिया का भी मार्गदर्शन किया जिसका हाल ही में एसएसबी के द्वारा सीधे लेफ्टिनेंट के साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है। 

WhatsApp Group Join Now

JCD मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने कहा कि एनसीसी के सदस्यों को सैन्य प्रशिक्षण और नौकरियों के लिए विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाती है, जिससे युवाओं के पास देश सेवा के साथ रोजगार का भी अवसर होता है। इसके अलावा प्रशिक्षित होन की वजह से उन्हें सिविल सेक्टर में भी रोजगार के मौके मिलते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि एनसीसी विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है और वो नागरिक बहुत से क्षेत्रों में अपनी भूमिकाएं निभाते हैं और वह जहां भी जाते हैं देश हित को सर्वोपरि रखते हैं।

जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में NCC विंग काफी समय से एक्टिव है और इसके कैडेट्स अपने बेहतरीन प्रदर्शन और समर्पण के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। इस भर्ती शिविर में विद्यार्थियों के लिए हर तरह की सुविधा का ध्यान रखा गया।