हरियाणा प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के लिए आज खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल, जानिए पंजीकरण कैसे करना

सीबीएसई व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पिछले दिनों बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसी को लेकर अब कॉलेजों में दाखिला के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पिछले सात सालों में यह प्रथम बार मई महीने के अंदर कॉलेज और एडिमशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले जून में पोर्टल खोले जाते थे। अबकी बार हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाया गया है। इस शैक्षणिक सत्र में अभी तक किसी भी कॉलेज की तरफ से ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी भरने और सबमिट करने के संबंध में किसी भी तरह की तकनीकी शिकायत नहीं आई है।
हरियाणा के अंदर 185 सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 106745 सीटों हंै। बीए बीकॉम बीएससी मेडिकल नॉन मेडिकल मेडिकल लाइफ साइंस बचा बा बैचलर ऑफ़ टूरिज्म मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स के लिए दाखिले होंगे।
हरियाणा में 80 राजकीय एडेड कॉलेज में 81986 सीट के लिए अलग-अलग कोर्स में एडमिशन होंगे। इसमें में सरकारी कॉलेजों की तरह कोर्स शामिल होंगे। 17 एडेड कॉलेजों में बीएड कोर्स होता है।