हरियाणा के सिरसा में अब युवाओं को मिलेगा पैरा मेडिकल व वोकेशनल का प्रशिक्षण: डा. सरोज गोयल

हरियाणा के सिरसा में शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज पर अब युवाओं को पैरा मेडिकल व वोकेशनल कोर्सिज तलवंडी साबो पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी से करवाए जाएंगे। कैरियर गाइडेंस एंड काऊंसलिंग के संचालक डा. सरोज गोयल ने बताया कि सिरसा शहर में यह सुविधा पूर्व में किसी सेंटर संचालक के पास नहीं थी, जिसके कारण युवाओं को मजबूरी में बाहर जाकर कोर्सिज करने पड़ते थे, जिसके कारण उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ती थी।
अब सिरसा शहर में ही उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डा. गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के लंबे शिक्षक अनुभव में देखा है कि काफी बच्चे कुशाग्र बुद्धि के धनी होने के बावजूद भी अपने जीवन में उचित लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते, क्योंकि वह अपने माता-पिता के दबाव में आकर अपनी रुचि के अनुसार या अपने ग्रहों के अनुसार लाइन नहीं चुनते। जिस कारण उन्हें जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने में काफी कठिनाई आती है। कई बार देखा गया है कि वह इस दबाव को नहीं झेल पाते, इसलिए आत्महत्या जैसे मार्ग को चुनते हैं।
वर्तमान समय में हम अक्सर ऐसी घटनाएं देख रहे हैं, इसलिए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए और इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए बहुत जरूरी है की माता-पिता अपने बच्चों को मनोविज्ञान पर आधारित और ज्योतिष विज्ञान द्वारा निर्धारित ग्रहों के अनुसार ही उनके करियर का चयन करें, ताकि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बना सके और वह सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को पूरा कर सके। नरेश गोयल ने बताया कि किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। देश-विदेश में कहीं भी प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है।