home page

सीडीएलयू SIRSA में पी.जी. डिप्लोमा इन योगा: करियर की असीम संभावनाएं : प्रो. मोनिका वर्मा

 | 
PG Diploma in Yoga at CDLU SIRSA: Huge career opportunities: Prof. Monika Verma
mahendra india news, new delhi
। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग में संचालित पी.जी. डिप्लोमा इन योगा पाठ्यक्रम ने अकादमिक गुणवत्ता और सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग की अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने बताया कि पी.जी. डिप्लोमा इन योगा में कुल 30 सीटें निर्धारित हैं, जिनके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 7 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य नवाचार आधारित शिक्षण विधियों को बढ़ावा देना, व्यावसायिक दक्षता को सुदृढ़ करना और अंतर्विषयक ज्ञान के नए क्षेत्रों में गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
प्रो. वर्मा ने कहा कि योग आज के समय की आवश्यकता बन चुका है। यह न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी इसके व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। देश ही नहीं, विदेशों में भी योग प्रशिक्षकों की भारी मांग है। पी.जी. डिप्लोमा इन योगा पाठ्यक्रम छात्रों को इस क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करता है।
उन्होंने आगे कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उत्तरदायी नागरिकता और सामाजिक चेतना के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभाग छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और मूल्यपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
WhatsApp Group Join Now