ओढां में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को
| Dec 10, 2025, 20:15 IST
mahendra india news, new delhi
ओढां में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल ललित कालरा ने बताया कि परीक्षा का समय प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक रहेगा।
सिरसा पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा (शनिवार) 13 दिसंबर को जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
ओढां में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल ललित कालरा ने बताया कि परीक्षा का समय प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक रहेगा।
सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10ः30 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिले में मंडी डबवाली, सिरसा, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा, रानियां सहित विभिन्न स्थानों पर कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 3523 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र को अब तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह संबंधित नवोदय विद्यालय या जिस विद्यालय में वह अध्ययनरत है, वहां संपर्क कर सकता है।
