सिरसा में केमसोल की ओर से एजुकेशन महाकुंभ की तैयारियां पूरी, दिल्ली-चंडीगढ़ से जुटेंगे एक्सपर्ट
Preparations for the Education Maha Kumbh by Chemsol in Sirsa are complete, experts will be joining from Delhi-Chandigarh

हरियाणा के सिरसा में केमसोल की ओर से 23 मार्च को द आर्यन स्कूल में एजुकेशन महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व एयरफोर्स से गु्रप कैप्टन रविंद्र चौधरी शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीडी के महानिदेशक डा. जयप्रकाश अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
केमसोल से अविनाश फुटेला ने बताया कि सिरसा के इतिहास में पहली बार बड़े स्तर पर एजुकेशन महाकुंभ होने जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े शहरों से एक्सपर्ट युवाओं के साथ अपना अनुभव सांझा करेंगे। यही नहीं उन्हें आगामी करियर के लिए शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर मार्गदर्शन ाी करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्ति के बाद अक्सर युवाओं के मन में असमंजस की स्थिति रहती है कि वे किस क्षेत्र में जाएं, किस करियर को चुनें, कोचिंग कहां से लें। युवाओं की इन तमाम समस्याओं को देखते हुए केमसोल की ओर से सिरसा में एजुकेशन महाकुंभ करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि करियर को लेकर चिंतित युवाओं की चिंता को दूर किया जा सके। फुटेला ने बताया कि इस एजुकेशन महाकुंभ में चंडीगढ़ से आए एक्सपर्ट युवाओं के मन में सफल करियर को लेकर उमड़ रहे प्रश्नों का उत्त्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सं या में इस एजुकेशन महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने करियर संबंधी समस्या का समाधान करवाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ से आएंगे एक्सपर्ट:
अविनाश फुटेला ने बताया कि इस एजुकेशन महाकुंभ में दिल्ली, चंडीगढ़, गुड़गांव सहित बड़े शहरों से एक्सपर्ट आएंगे, जोकि युवाओं की करियर संबंधी समस्याओं का बारीकि से समाधान करेंगे। फुटेला ने बताया कि एक्सपर्ट ने केवल करियर के बारे में जागरूक करेंगे, बल्कि युवा किस क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते हैं और किस प्रकार बना सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यही नहीं एक्सपर्ट अपनी सफलता के अनुभव भी युवाओं से सांझा करेंगे ताकि उन्हें आगामी भविष्य के लिए प्रोत्साहन मिल सके।
हरियाणा-पंजाब के बेस्ट स्कूल प्रिंसीपल को किया जाएगा सम्मानित:
अविनाश फुटेला ने बताया कि इस एजुकेशन महाकुंभ में हरियाणा व पंजाब के बेस्ट स्कूल प्रिंसीपल व एजुकेशनिस्ट को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। एजुकेशन महाकुंभ में इन सभी प्रिंसीपल व एजुकेशनिस्ट को सम् मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसीपल व एजुकेशनिस्ट अपने सफलता के अनुभव भी सांझा करेंगे, ताकि अन्य लोग उनसे मोटिवेट हो सकें।