सिरसा सीडीएलयू में सत्र 2025-26 के एडमिशन की तैयारी शुरू की, सीटें बढ़ाने के साथ ये कोर्स शुरू

 | 
Preparations started for admission in Sirsa CDLU for session 2025-26, these courses started with increase in seats
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के एडमिशन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस संदर्भ में शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कुलपति कार्यालय के  कमेटी रूम  में आयोजित की गई।


बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई  ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान वहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।प्रो. बिश्नोई ने कहा कि यदि शैक्षणिक संस्थान उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों की शुरुआत करें, तो यह युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। 


प्रो. बिश्नोई ने कहा कि जैसे गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने समय-समय पर विद्यार्थियों के हित में फैसले लेकर उन्हें आकर्षित किया है, उसी प्रकार सीडीएलयू में भी दाख़िला प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में विभिन्न संस्तुतियों को स्वीकृति प्रदान करते हुए बीएससी डाटा साइंस की सीटें 30 से बढ़ाकर 50 करने, बीए इकोनॉमिक्स की सीटें 30 से बढ़ाकर 40 करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ साथ ही बीएससी लाइफ साइंस तथा बीएससी फिजिकल साइंस में इंटीग्रेटेड कोर्सेज शुरू करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त  कश्मीरी विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित रखने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।

WhatsApp Group Join Now

बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सत्र 2025-26 की हैंडबुक ऑफ इन्फॉर्मेशन को शीघ्र तैयार कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं दाख़िले के प्रति आकर्षित हो सकें।
हैंडबुक ऑफ इन्फॉर्मेशन के निर्माण हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता अकादमिक मामलों के डीन प्रो. सुरेशगहलावत करेंगे। समिति में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर राजकुमार सलार , डीन ऑफ कॉलेजेज प्रोफेसर अशीम मिगलानी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार ,प्रॉक्टर प्रोफेसर उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारी सदस्य होंगे।

News Hub