home page

रेलवे ने जारी की 1664 चयनीत उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें लिंक

दस्तावेज वेरिफिकेशन होगी इस तिथि में राउंड के हिसाब से 
 | 
दस्तावेज वेरिफिकेशन होगी इस तिथि में राउंड के हिसाब से 

mahendra india news, new delhi

रेलवे भर्ती सेल (RRC) उत्तर मध्य रेलवे (NCR) डिवीजन, प्रयागराज ने अपरेंटिस के 1,664 पदों के लिए क्वालिफाई करने वाले उ कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की है,  इसके लिए आवेदन करने वाले युवा रेलवे भर्ती सेल प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट  rrcpryj.org पर जारी की गई मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि आरआरसी ने यह भी नोटिफाई किया है कि दस्तावेज वेरिफिकेशन (डीवी) राउंड 28 दिसंबर, 2024 में शुरू होगा और चार जनवरी, 2023 तक चलेगा। 

 

 

 

नोटिस में लिखा है अधिनियम अपरेंटिस 01/2023 के तहत दस्तावेजों को वेरिफिकेशन का कार्य रेलवे भर्ती सेल, प्रयागराज कार्यालय में 26 दिसंबर 2023 से 04 जनवरी 2024 तक किया जाना प्रस्तावित था। प्रशासनिक कारणों से, इस प्रोग्राम को बढ़ाया जा रहा है 28 दिसंबर 2023 से 04 जनवरी 2024 तक. उम्मीदवार की लिस्ट, कटऑफ और एडमिट कार्ड इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org  पर उपलब्ध होगी। उन उम्मीदवारों को एक और मौका देने के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन राउंड 04 जनवरी 2024  को होगा जो अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहेंगे। 

आपको ये भी बता दें कि नोटिस में यह भी कहा गया है कि, जो  कैंडिडेट्स अंतिम अवसर के दौरान भी दस्तवेजों को वेरिफिकेशन में शामिल होने में विफल रहेंगे। उन्हें आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी रिप्रजेंटेशन या दावे पर विचार या स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस उम्मीवारों का रजिस्ट्रेसन नंबर परिणाम पीडीएफ में मौजूदहै, उन्हें रेलवे भर्ती सेल, बाल्मीकि चौराहा, प्रयागराज के पास नवाब यूसुफ रोड के ऑफिस में रिपोर्ट करनी होगी। 

WhatsApp Group Join Now

 लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले North Central Railway Recruitment Cell (NCR RRC) की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं

 आपको होमपेज पर 'Act Apprentices Highlights' सर्च करना है. 

अप्रेंटिस सेक्शन के अंडर में 'Candidates list on 28.12.2023 and 29.12.2023' के सामने आ रहे लिंक पर क्लिक करें

क्लिक करते ही कैंडिडेट्स की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी

लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://rrcpryj.org/act_doc/70508393dvlist28&291223.pdf है