home page

हरियाणा में ग्रुप डी की भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा की तैयारी चयन आयोग, एक माह के अंदर हो सकती है परीक्षा

 | 
Selection Commission is preparing for CET exam for recruitment of Group D in Haryana, exam can be held within a month
mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश में ग्रुप सी के लिए 26 व 27 जुलाई को परीक्षा ली गई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस का परीक्षा परिणाम निकालने की तैयारी कर रही है। इसी बीच चयन आयोग चतुर्थ श्रेणी की राजकीय जॉब के लिए सीईटी परीक्षा कराने की तैयारी में है।


जानकारी के अनुसार चयन आयोग की कोशिश अगले एक महीने में यह इग्जाम करा लेने की है। तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में 13.48 लाख उम्मीदवारों में से 12.25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

ें हरियाणा सरकार और राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी परीक्षा के बाद धाक जमी है। किसी भी जिले से परीक्षा में व्यवधान अथवा नकल व पेपर लीक माफिया की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। इसी के साथ ही सीईटी परीक्षा के दौरान हर जिले में यातायात व्यवस्था सुगम रही तथा लोगों में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सेवा करने का पूरा भाव नजर आया।



चिंता करने की जरूरत नहीं
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी की परीक्षा दे चुके कुछ अभ्यर्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया है। चेयरमैन ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने अपने रोल नंबर अथवा बुकलेट नंबर गलत भर दिए हैं। ऐसे में किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।