16 अक्टूबर को SIRSA रोजगार मेले में सहायक प्रबंधक पद के लिए होगा चयन
Mahendra india news, new delhi
हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में 16 अक्तूबर को एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्राइवेट लिमिटेड सिरसा द्वारा प्रात: 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में आवेदकों का मौके पर ही सहायक प्रबंधक पद के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक निर्धारित की गई है तथा आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य आवश्यक जानकारी नियोजक द्वारा मौके पर ही दी जाएगी।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदक अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रतियां, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूमे तथा पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं। आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका पंजीकरण नहीं है, वे मेले से पहले अपना पंजीकरण करवा कर पंजीकरण पत्र साथ लाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01666-247443 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
