CDLU सिरसा में यूजी तथा पीजी की 2666 सीटों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग शैड्यूल जारी

 | 
Separate counselling schedule released for 2666 UG and PG seats in CDLU Sirsa

Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में UG तथा PG की 2666 सीटों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग शैड्यूल जारी किया है। 10 जुलाई 2025 से UG की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी तथा 11 जुलाई 2025 से पीजी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार ने यूआईटीडीसी के अधिकारियो को दाखिला प्रक्रिया के दौरान पेनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि यदि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी त्रुटि आती है तो उसे तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। कुलगुरु ने विभिन्न दाखिला कमेटियों के संयोजकों एवं विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे दाखिला प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरते एवं यथासंभव नव आगंतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रवेश में सहयोग करना सुनिश्चित करें। कक्षाओं से पूर्व लैब फैसिलिटीज को भी दुरुस्त कर लिया जाए ताकि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक रूप से भी दक्ष किया जा सके।


इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में स्नातक स्तर के दाखिले के आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हुई थी व दाखिलों के लिए अन्तिम तिथि 9 जुलाई 2025 रही। यूएसजीएस में चलने वाले रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की पहली काउंसलिंग 10 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 13 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। दूसरी काउंसलिंग 14 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 16 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। तीसरी काउंसलिंग 17 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 20 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसलिंग होगी और सफल आवेदक 23 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 से कक्षाएँ शुरू होंगी।


उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों मे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हुई थी व अन्तिम तिथि 9 जुलाई 2025 रही। इन पाठ्क्रमों की पहली काउंसलिंग 11 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 14 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। दूसरी काउंसलिंग 15 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 17 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। तीसरी काउंसलिंग 18 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 21 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। विभिन्न विभागों में खाली सीटों की सूचि 22 जुलाई को सायं 5 बजे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 23 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसलिंग होगी और सफल आवेदक 24 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 से कक्षाएँ शुरू होंगी।

WhatsApp Group Join Now



सीडीएलयू बना युवाओं की पहली पसंद। अनेक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों ने दिखाई रूचि। बी ए एल एल बी पांच वर्षीय प्रोग्राम की 120 सीटों के लिए 402 आवेदन आए हैं। इसी प्रकार बी कॉम प्रोग्राम के लिए 168 आवेदन, बी बी ए 141 व बी सी ए के लिए 108 आवेदन आए हैं। बी एस सी फिजिकल हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन के लिए 111 आवेदन आए हैं। एल एल एम दो वर्षीय प्रोग्राम की 30 सीटों के लिए 90 आवेदन व एम पी एड की 30 सीटों के लिए 88 आवेदन आए हैं। इसी प्रकार पी जी डिप्लोमा इन योग, एम एस सी जियोग्राफी, बी एस सी फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एम ए साइकोलॉजी, एम ए इंग्लिश आदि कोर्सेज के प्रति भी विद्यार्थियों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।     

News Hub