सीडीएलयू SIRSA की वेबसाइट पर दाखिलों से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं छात्र, ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो0 विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय के कमेटी रूम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की हैंडबुक ऑफ़ इनफार्मेशन का विमोचन तथा दाखिले से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च करने के उपरांत यूनिवर्सिटी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डाटा एंड कंप्यूटर सेंटर (यूआईटीडीसी) की सिस्टम मैनेजर डॉ सरोज मेहता व जूनियर प्रोग्रामर गुलशन ने इस संबंध में प्रेजेंटेशन दी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोस्पेक्टस तैयार करने वाली कमेटी व उपस्थित जनों से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की विभिन्न जानकारियों को बारीकी के साथ साँझा किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने इस प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि आवेदकों को ऑनलाइन दाखिले से संबंधित जानकारी प्रदान करने व ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर एवं यूआईटीडीसी में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने इस प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि आवेदकों को ऑनलाइन दाखिले से संबंधित जानकारी प्रदान करने व ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर एवं यूआईटीडीसी में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर यूआईटीडीसी सेल द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन में बताया गया की विभिन्न विभागों को यूजर आईडी प्रदान कर दी जाएगी और विभागों से दाखिलों से संबंधित डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के उपरांत मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। स्नातक (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सोमवार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.cdlu.ac.in/ पर दाखिलों से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक प्रोग्राम में आवेदन करने वाले विद्यार्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा और निर्धारित आवेदन शुल्क भरना होगा। प्रत्येक प्रोग्राम में आवेदन की यूजर आईडीऑनलाइन पोर्टल पर जनरेट होगी।
इस बार विश्वविद्यालय ने यूजी तथा पीजी का अलग-अलग काउंसलिंग शड्यूल जारी किया है। 10 जुलाई 2025 से यूजी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी तथा 11 जुलाई 2025 से पीजी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। कुलपति ने यूआईटीडीसी के अधिकारियो को आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी पेनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि यदि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी त्रुटि आती है तो उसे तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। बैठक के दौरान दाखिला प्रक्रिया को सरल एवं प्रभावशाली बनाने के सुझाव भी प्राध्यापकों द्वारा दिए गए।
इस बैठक का संचालन शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अशोक शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजकुमार सलार, डीन स्टूडैंन्ट वैलफेयर प्रो0 राजकुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मुन्नी देवी सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
एडमिशन शड्यूल
शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में स्नातक स्तर के दाखिले 9 जून 2025 से शुरू होंगे व दाखिलों के लिए अन्तिम तिथि 7 जुलाई 2025 है। पहली काउंसलिंग 10 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 13 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। दूसरी काउंसलिंग 14 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 16 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। तीसरी काउंसलिंग 17 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 20 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसलिंग होगी और सफल आवेदक 23 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 से कक्षाएँ शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों मे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रर्मों में भी दाखिले 9 जून 2025 से शुरू होंगे व अन्तिम तिथि 7 जुलाई 2025 है। पहली काउंसलिंग 11 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 14 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। दूसरी काउंसलिंग 15 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 17 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। तीसरी काउंसलिंग 18 जुलाई 2025 को होगी और सफल आवेदक 21 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। विभिन्न विभागों में खाली सीटों की सूचि 22 जुलाई को सायं 5 बजे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 23 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसलिंग होगी और सफल आवेदक 24 जुलाई 2025 सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। 22 जुलाई 2025 से कक्षाएँ शुरू होंगी।