home page

हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर बना सकते हैं करियर

30 से अधिक कोर्सेज साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के अलावा ये भी कोई 
 | 
 30 से अधिक कोर्सेज साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के अलावा ये भी कोई 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी गांव पाली  जिला महेंद्रगढ़ में स्थापित है। इसमें दाखिला लेकर आप अपना करियर बना सकते हैं। क्योंकि इसमे 30 से अधिक कोर्सेज साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के अलावा MBA, MCA, LLM, Hotel Management, M फार्मेसी, M Lib, M Sc in Yoga, Sports, M Ed जैसे कोर्सेज भी है

दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में PG/UG courses में admission के लिए CUET का एग्जाम NTA द्वारा लिया जाता है। बहुत सारी अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने भी इसी टेस्ट द्वारा एडमिशन देने की घोषणा कर दी है।  PG courses के लिए फॉर्म भरे जा रहे है। जो बच्चा दिल्ली यूनिवर्सिटी या अन्य सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है तो अप्लाई करने की last date 24 January है।

हरियाणा में एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी गांव पाली  जिला महेंद्रगढ़ में स्थापित है जिसमे 30 से अधिक कोर्सेज साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के अलावा MBA, MCA, LLM, Hotel Management, M फार्मेसी, M Lib, M Sc in Yoga, Sports, M Ed जैसे कोर्सेज भी है।  अधिक जानकारी के लिए www.cuh.ac.in या pgcuet.samarth.ac.in पर login कर सकते है। पर्सनल जानकारी के लिए 9999175357 पर पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now