सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तिथि तक करवाएं पंजीकरण

 | 
Youth of Sirsa, Hisar, Fatehabad and Jind should register for Agniveer recruitment by this date

mahendra india news, new delhi

सेना मेंं भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।


हिसार सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने बताया कि अग्रिपथ योजना के तहत ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान किया जाना है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार दो अग्निवीर श्रेणी के लिए आवेदन कर सकते हैं, अबकी बार ऐसा विकल्प भी दिया गया है। भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीईई) द्वितीय चरण में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
भर्ती निदेशक ने बताया कि सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद जिला के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच हुआ है, वे आवेदन के पात्र होंगे। ऐसे युवा जिन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है या बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं और अभी उनके परिणामों की घोषणा नहीं हुई है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य औपचारिकताओं को पूरा करते हों।