home page

Haryana Crime: हरियाणा के चरखी दादरी में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले आया था जेल से बाहर

 | 
 Haryana Crime: हरियाणा के चरखी दादरी में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले आया था जेल से बाहर 

Haryana Crime: ये बड़ी खबर हरियाणा के चरखी दादरी से निकल कर सामने आ रही है जिसमे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले के अचीना गांव में मृतक खेत में बने कमरे में रहता था।  

मृतक की पहचान अचीना गांव निवासी 43 वर्षीय बुधराम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की बुधराम दो साल पहले चाची की हत्या करने के मामले में जेल काटकर आया था। इस मामले में  मृतक के चचेरे भाई महेंद्र ने Police को शिकायत दी। 

उसने बताया कि बुधराम अविवाहित था और खेत में बने कमरे में रहता था। 19 अगस्त को Raksha Bandhan पर उसकी बहन आई हुई थी। बहन ने उसे बोला कि उसे बुधराम को Rakhi बांधनी है। बुधराम को बुलाने के लिए उन्होनें उसे कॉल भी किए, मगर उसने फोन नहीं उठाया। 

बाद में जब वह बुधरां को बुलाने के लिए खेत में बने कमरे पर गया तो वहां पर जाकर उसने बुधरां को आवाज दी जिसके बाद कोई नहीं बोल तो उसने कमरें के अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद उन्होनें Police को सूचना दी। 

सूचना मिलने के बाद Police मौके पर पहुंची। इस दौरान Police ने मृतक के कमरे से 3 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए। मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी और फर्श पर खून बिखरा पड़ा हुआ था। Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी Civil अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल Police ने Case दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

WhatsApp Group Join Now