हरियाणा में रील्स के चक्कर में घरवाले की हत्या:पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या; डेड बॉडी बाइक पर रख नाले में फेंक आए

हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में भिवानी से हैं। जहां पर प्रेम प्यार के चक्कर में पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रदेश के भिवानी में इंस्टाग्राम रील की शौकीन पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर घरवाले का मर्डर कर दिया गया। यहीं नहीं उसका गला घोंटकर मारने के बाद उसे चादर में लपेटकर बाइक पर ले गए। जिसमें बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा था, बीच में डेड बॉडी रखी हुई थी और पत्नी उसे पकड़कर बैठी रही। इसके बाद उसे नाले में फेंक दिया।
हालांकि सीसीटीवी के अंदर लाश ले जाते की वीडियों कैद होने के बाद पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया। इस मामले में पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी की रील्स की आदतों से पति परेशान रहता था। उसने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील डालने से रोका हुआ था। इसी कारण से इंटरनेट मीडिया रील्स से बने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसने पूरी साजिश रची। जानिए इस पूरे मर्डरकांड की पूरी कहानी।
किस तरह सामने आया मामला...
लाश मिली, अगले दिन पहचान हुई
आपको बता दें कि सदर थाने के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया है कि 29 मार्च को दिनोद रोड के नाले में एक डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वह एक व्यक्ति का शव था। इसके बाद उस डेडबॉडी को निकालकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए तो अगले दिन उसके स्वजन आए।
2. पोस्टमॉर्टम में मर्डर का पता चला
स्वजनों ने बताया कि यह शव पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी के निवासी प्रवीण का है। इसके बाद डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इसमें पता चला कि प्रवीण को गला घोंटकर मारा गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस को स्वजनों ने बताए...
पहले से ही पति-पत्नी में अनबन थी
पुलिस केा बताया कि प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 8 वर्ष पहले रेवाड़ी के गांव जुड़ी की रहने वाली रवीना से हुई थी। इनके एक बेटा हुआ, जो अब करीब 6 वर्ष का है। शादी के कुछ माह बाद से ही रवीना और प्रवीण के बीच अनबन होने लगी।
2. पत्नी यूट्यूब पर फिल्में बनाती, अवैध संबंध भी रखने लगी
जानकारी के अनुसार रवीना यूट्यूब पर कुछ फिल्में बनाती थी। ऐसा करना प्रवीण को पसंद नहीं था। इसलिए प्रवीन व रवीना में झगड़ा होता था। इसके अलावा करीबन डेढ़ साल पहले वह हांसी के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के संपर्क में आ गई। उसके सुरेश के साथ अवैध संबंध थे। सुरेश 2 बच्चों का बाप है और यूट्यूब पर वीडियो बनाता था, इसलिए दोनों की अच्छी बन रही थी।
3. कई-कई दिन बाहर रहती थी रवीना
जानकारी के अनुसार इन दोनों का मिलना प्रवीण को अच्छा नहीं लगता था। उसने इसे लेकर रवीना से कई बार विवाद भी हुआ। इसके बाद रवीना अपने घर से चली जाती थी, फिर कई-कई दिन तक बाहर रहने के बाद कभी-कभी घर में आती थी। वह जब भी आती थी, तब ही झगड़ा होता था। वह होली के दिन भी घर पर भी आई थी, तब भी प्रवीण से उसका आपस में झगड़ा हो गया।
4. शव के बारे में न्यूजपेपर से पता चला
बताया जा रहा है कि 25 मार्च की शाम को रवीना घर पर आई। इसके थोड़ी देर बाद प्रवीण भी घर आ गया। वह अंतिम वक्त था, जब प्रवीण को आते हुए देखा। उसके बाद प्रवीण के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद तो 4-5 दिन बाद न्यूज पेपर में खबर देखी कि नाले में एक शव मिला है। शव के बारे में पढ़कर लगा कि यह प्रवीण का ही है। जब पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे तो वह प्रवीण का ही शव था।
5. वारदात वाली रात रवीना आई, जाते नहीं देखी
जानकारी के अनुसार 25 मार्च 2025 रात्रि याद आया, जब रवीना घर आई थी। उसे भी लोगों ने आते ही देखा था, जाते हुए किसी ने नहीं देखा। जब उस रात्रि की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई्र, एक मोटरसाईकिल पर 3 लोग जाते दिखे। उससे ही शक हुआ कि यह सुरेश है जो बाइक चला रहा है। रवीना पीछे बैठी है और प्रवीण बीच में है, जिसे चादर से ढंका है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
वारदात की कहानी...
इसके बाद तो सख्ती से पूछताछ में राज पूरा ख्ुाल ही गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रवीना और उसके प्रेमी सुरेश को पूछताछ के लिए उठाया। जब उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। उन्होंने मान लिया कि प्रवीण का मर्डर कर दोनों ने ही मिलकर की है।